Dhanbad News: शराब पीने के लिए रुपये नहीं दिये, तो भुजाली से किया वार

Dhanbad News: सूरज ने बताया कि वह एक दुकान में काम करता है. शनिवार की रात दुकान से घर आ रहा था. तभी घर से थोड़ी दूर पहले उसी मुहल्ला में रहने वाले साहिल शर्मा, नवीन पंडित व कृष्णा साव ने उसे एक गली में घेर लिया. इन लोगों ने उससे शराब पीने के लिए रुपये मांगे, तो सूरज ने इनकार कर दिया.

By MAYANK TIWARI | September 22, 2025 2:23 AM

धनसार थाना क्षेत्र के शराब के लिए पैसे मांगने के बाद नहीं मिलने पर दुहाटांड निवासी सूरज कुमार के साथ कुछ युवकों ने मारपीट घायल कर दिया. युवक की इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है. रविवार को सूरज ने सरायढेला थाना की पुलिस को अपना बयान दर्ज करवाया. सूरज ने बताया कि वह एक दुकान में काम करता है. शनिवार की रात दुकान से घर आ रहा था. तभी घर से थोड़ी दूर पहले उसी मुहल्ला में रहने वाले साहिल शर्मा, नवीन पंडित व कृष्णा साव ने उसे एक गली में घेर लिया. इन लोगों ने उससे शराब पीने के लिए रुपये मांगे, तो सूरज ने इनकार कर दिया. इसके बाद ये लोग भुजाली और हाथ में पहने वाले पंच हथियार से सूरज के सिर और पेट में वार करने लगे. हमले से सूरज बुरी तरह से घायल हो गया. इस दौरान आरोपियों ने सूरज से पांच हजार रुपये छीन लिये. इसके साथ ही धमकी देते हुए कहा कि यदि मुहल्ला में रहना है तो रंगदारी देनी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है