भूदा मेंठ पर ही जलापूर्ति,पांच जलमीनारों से देर से छोड़ा गया पानी

क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत के लिए गुरुवार को लिया गया था शटडाउन

By Prabhat Khabar | May 18, 2024 3:03 PM

वरीय संवाददाता, धनबाद.

भूदा जलमीनार से शुक्रवार को जलापूर्ति ठप रही. वही शहर के पुलिस लाइन, गोल्फ ग्राउंड, धैया, मटकुरिया व धनसार जलमीनार से तय से देर से पानी छोड़ा गया. इससे शहर की बड़ी आबादी को गर्मी में पानी के लिए परेशानी हुई. ज्ञात हो कि निरसा के देवीयाना मेन रोड स्थित क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत के लिए गुरुवार को दो घंटे का शटडाउन लिया गया था. ऐसे में मैथन स्थित इंटकवेल का मोटर दो घंटे बंद रखा गया था. गुरुवार की शाम पाइपलाइन की मरम्मत के बाद इंटकवेल का मोटर चालू किया गया. इससे धनबाद के भेलाटांड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में देर रात तक पानी पहुंचना शुरू हुआ. इसके ट्रीटमेंट के बाद शुक्रवार को विभिन्न जलमीनारों तक पानी भेजा गया.

उमस भरी गर्मी से परेशान रहे लोग, 40 डिग्री पहुंचा तापमान :

शुक्रवार को उमस भरी गर्मी में दिनभर लोग परेशान रहे. सुबह की शुरुआत बादलों के साथ हुई. दिन के लगभग 10 बजे तक आंशिक बादल छाए रहे. इसके बाद आसमान साफ हुआ और कड़ी धूप के साथ उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे. वहीं शाम होते ही आसमान में फिर से बादलों ने डेरा जमा लिया. हवा चलने से लोगों को राहत मिली. शुक्रवार को धनबाद का अधिकतम तापमान 40 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी मौसम ऐसा ही रहेगा. आंशिक बादल छाए रहेंगे. उमस भरी गर्मी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version