Dhanbad News: पुल की रेलिंग तोड़ 50 फीट नीचे गिरा वाहन, तीन घायल
Dhanbad News: तोपचांची सीएचसी से घायलों को भेजा गया एसएनएमएमसीएच
Dhanbad News: तोपचांची सीएचसी से घायलों को भेजा गया एसएनएमएमसीएच Dhanbad News: तोपचांची थाना क्षेत्र के मदैयडीह स्थित बांका पुल से एक रफ्तार एसयूवी करीब 50 फीट नीचे गिर गयी. घटना गुरुवार की रात करीब आठ बजे की है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन तोपचांची की ओर जा रहा था. इसी क्रम में सिक्स लेन की रेलिंग तोड़ते हुए बांका पुल में गिर गया. घटना में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. उसमें सवार ठाकुरचक निवासी मिन्हाज, कबीरडीह निवासी गुलाम रवानी तथा गुड्डू घायल हो गये. घायलों में मिन्हाज की हालत नाजुक बतायी जा रही है. घटना के बाद सभी घायलों को साहोबहियार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए एसएसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया. सूचना मिलते ही तोपचांची पुलिस पर पहुंची और वाहन को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
