Dhanbad News: आज से हड़ताल पर रहेंगे प्रज्ञा केंद्र संचालक

झारखंड प्रदेश डिजिटल पंचायत सचिवालय प्रज्ञा केंद्र संचालक संघ के आह्वान पर गोविंदपुर प्रखंड के सभी प्रज्ञा केंद्र संचालक 16 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.

By ASHOK KUMAR | January 16, 2026 2:08 AM

झारखंड प्रदेश डिजिटल पंचायत सचिवालय प्रज्ञा केंद्र संचालक संघ के आह्वान पर गोविंदपुर प्रखंड के सभी प्रज्ञा केंद्र संचालक 16 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. इस संबंध में संघ की गोविंदपुर इकाई ने अध्यक्ष कुमार छत्रपति व सचिव नसीम अंसारी के नेतृत्व में गुरुवार को गोविंदपुर अंचल अधिकारी धर्मेंद्र कुमार दुबे को ज्ञापन सौंपा गया. इसमें उनके स्थायीकरण के साथ सरकार से यह स्पष्ट करने की मांग की गई है कि सीएससी संचालक कमीशन के आधार पर काम करेंगे या उन्हें वेतन भोगी बनाकर काम लिया जायेगा. अंचल अधिकारी श्री दुबे ने उनकी मांगों को विभाग तक पहुंचाने का आश्वासन दिया.

सीएससी मुख्य कार्यालय घेराव में शामिल होने का निर्णय

वहीं सीएससी संचालकों ने प्रखंड परिसर में बैठक कर 16 जनवरी से हड़ताल करने तथा रांची सीएससी मुख्य कार्यालय घेराव में शामिल होने का निर्णय लिया. बैठक में अभिजीत चंद्र, हुसैन अंसारी, रजनीश कुमार महतो, ताहिर अंसारी, पार्थ कुमार धीवर, तपन कुमार मंडल, असगर मिर्जा, अनिल रविदास, अकरम अंसारी, दिनेश कुमार महतो, शंकर कुमार महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है