Dhanbad News: दुकान से बैग लेकर भागते पकड़ाया युवक चकमा देकर फरार
Dhanbad News: लोयाबाद पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
Dhanbad News: लोयाबाद पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
Dhanbad News: लोयाबाद थाना क्षेत्र के टैक्सी स्टैंड के पास राहुल सीमेंट दुकान में गुरुवार को एक युवक ने चोरी का प्रयास किया. दुकानदार और लोगों की सतर्कता से चोर का मंशा विफल हो गया. चोर दुकानदार का 33090 रुपये के अलावा अपना 2300 रुपये छोड़ कर भाग गया. लोयाबाद पुलिस घटना की जांच कर रही है.तीन दिनों से रेकी कर रहा था युवक
बताया जाता है कि युवक तीन दिनों से ग्राहक बन कर दुकान की रेकी कर रहा था. इस क्रम में उसने दुकानदार से अच्छी पहचान बना ली. गुरुवार को अपराह्न दो बजे वह दुकान में आया और वेसिन व अन्य सामान लेने की बात कही. उसे पता था कि दो बजे दुकान के कर्मी खाना खाने जाते हैं. उसने दुकानदार से कहा कि वह एकड़ा 40 धौड़ा में रहता है. सामान वहीं भेजवा दिया जाये. दुकानदार ने कहा कि स्टाफ खाना खा रहा है. स्टाफ के आने के बाद सामान भेजवा दिया जायेगा. इसी बीच मौका पाते ही वह दुकानदार बैग, जिसमें बिक्री का पैसा रखा जाता है, लेकर भागने लगा. दुकानदार की नजर पड़ी, तो उसने दौड़ कर युवक को पकड़ा. दुकानदार ने उसकी जेब से 2300 रुपये निकाला. दुकानदार दुकान में गया, तो युवक बाइक से फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
