Dhanbad News: मकर संक्रांति : दामोदर नदी में सैकड़ों लोगों ने किया पुण्य स्नान

Dhanbad News: मोहलबनी में दो दिवसीय टुसू मेला का हुआ समापन

By OM PRAKASH RAWANI | January 16, 2026 1:55 AM

दामोदर नदी के मोहलबनी घाट पर उमड़ी भीड़.Dhanbad News: मोहलबनी में दो दिवसीय टुसू मेला का हुआ समापन

Dhanbad News: मकर संक्रांति पर गुरुवार को मोहलबनी स्थित दामोदर नदी घाट पर हजारों लोगों ने आस्था की डुबकी लगायी. लोगों ने स्नान-ध्यान के बाद श्मशान काली, शिव मंदिर व हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर सुख शांति की कामना की. जरूरतमंदों में वस्त्र ,चूड़ा, गुड़, तिलकुट आदि दान किये. सीतानाला अमलाबाद घाट पर भी हजारों श्रद्धालुओं ने नदी में स्नान कर पूजा अर्चना की. जिला प्रशासन के निर्देश पर सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने मोहलबनी घाट पर सुरक्षा को लेकर बांस से बैरिकेडिंग की गयी थी. गोताखोरों को तैनात किया गया था.

श्याम भक्त मंडल ने किया प्रसाद वितरण

श्री श्याम भक्त मंडल झरिया सह पाथरडीह की ओर से श्रद्धालुओं के लिए खीर प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर समाजसेवी डॉ बिरेंद्र कुमार, पूर्व पार्षद सुमित सुपकार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. आयोजक मंडली के कल्लू राठी, उत्तम भगत, गणेश विश्वकर्मा, गोकुल ठाकुर, विकास दे, नरेश अग्रवाल, रामपुकार पासवान, दिनेश केशरी का योगदान रहा.

दो दिवसीय मेले का समापन : सुदामडीह में मकर संक्रांति पर आयोजित दो दिवसीय मेले का गुरुवार को समापन हुआ. आयोजन में मेला समिति के अध्यक्ष पूर्व पार्षद चंदन महतो व सचिव मौसम महांति, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र साव, जगबंधु महतो, योगेन्द्र महतो, गणेश ठाकुर, आनंद ठाकुर आदि सक्रिय हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है