Dhanbad News: खुशी ने घर से की तैयारी, बैंक पीओ में पायी सफलता
Dhanbad News: कतरास बाजार मिश्रा टोला की कपिलदेव मिश्रा की बेटी है खुशी
Dhanbad News: कतरास बाजार मिश्रा टोला की कपिलदेव मिश्रा की बेटी है खुशी Dhanbad News: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन परीक्षा 2025 में कतरास बाजार मिश्रा टोला निवासी कपिलदेव मिश्रा की पुत्री खुशी कुमारी ने सफलता पायी है. खुशी बैंक पीओ के पद पर सफल हुई हैं. इससे उनके परिवार के साथ-साथ मोहल्ले में खुशी का माहौल है. खुशी सफलता पर उनकी मां निशी मिश्रा, पिता ने मिठाई खिला कर बधाई दी. भाजपा कतरास मंडल अध्यक्ष सूर्यदेव मिश्रा, वरीय नेता महेश पासवान, अखिल मिश्रा, सीटू मिश्रा,रतिलाल टुडू आदि ने हर्ष जताया है. खुशी ने घर से ही बैंक पीओ की तैयारी की थी. उसने मैट्रिक दिल्ली, इंटर डी-नोबिली तथा स्नातक की पढ़ाई पीके राय कॉलेज धनबाद से पूरी की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
