Dhanbad News : शॉर्ट-सर्किट से ट्रक में लगी आग, धमाके के साथ फटी डीजल टंकी

बरवाअड्डा जीटी रोड पर हुई भीषण घटना, दो दमकल भी नहीं बुझा सके आग, जलकर खाक हुआ ट्रक

By NARENDRA KUMAR SINGH | August 18, 2025 1:18 AM

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड खरनी मोड़ कांटा घर के समीप दिल्ली कोलकाता सर्विस लेन पर शनिवार की लगभग रात तीन बजे कोयला लदे ट्रक (जेएच 10 सीटी 3094) के केबिन में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गयी. आग फैलने पर चालक व उपचालक ट्रक से कूद गये. फिर बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे. लेकिन देखते ही देखते आग पूरे ट्रक में फैल गयी. आसपास के दुकानदार डर से अपनी दुकान से निकलकर दूर चले गये. आग कोयला में पकड़ लेने के कारण तेज आवाज होने लगी. इसके बाद घटना की सूचना बरवाअड्डा पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी गयी. सूचना पर बरवाअड्डा पेट्रोलिंग दल के पुअनि नागेश श्रीवास्तव दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. अग्निशमन विभाग का एक वाहन भी पहुंचा. इस दौरान आग डीजल टंकी तक पहुंच गयी. तेज आवाज के साथ डीजल टंकी फट गयी और आग की तेज लपटें निकलने लगी. घंटों मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद दूसरे अग्निशमन वाहन को बुलाया गया. तब तक ट्रक जलकर राख हो चुका था. जानकारी के अनुसार ट्रक बाघमारा क्षेत्र के मुराईडीह से कोयला लोड कर बरवाअड्डा की ओर आ रहा था. इस दौरान खरनी मोड़ कांटा घर के समीप ट्रक में अचानक आग लग गयी. पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक में लदे कोयले की जांच कर रही है. घटना को लेकर तरह, तरह की चर्चा लोग कर रहे थे. वहीं मौका पाकर ट्रक चालक व उपचालक मौके से भाग खड़ा हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है