Today Weather Dhanbad : कोयलांचल में बदला मौसम का मिजाज, सुबह से चल रही ठंडी तेज हवाएं, रुक-रुककर हो रही बारिश

Today Weather Dhanbad: कोयलांचल में गुरुवार को सुबह-सुबह मौसम का मिजाज बदल गया. बादल गरजे, बिजली चमकी. बारिश के साथ ठंडी हवाएं चलने लगीं हैं.

By Mithilesh Jha | March 20, 2025 9:58 AM

Today Weather Dhanbad| धनबाद, सुमन सिंह कोयलांचल में गुरुवार 20 मार्च 2025 को सुबह मौसम ने अचानक करवट बदली. धनबाद जिले में कई जगहों पर ठंडी तेज हवाएं चल रहीं हैं. रुक-रुककर बारिश भी हो रही है. बादल गरज रहे हैं, बिजली चमक रही है. मध्यम बारिश ने लोगों को तपती गर्मी से राहत दी है. कई दिनों से भीषण गर्मी झेल रहे लोगों ने राहत की सांस ली है. आसमान में बादल छाये हुए हैं.

सुबह-सुबह मौसम विभाग ने जारी किया था ऑरेंज अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने सुबह ही अलर्ट जारी किया था. सुबह 5 बजकर 57 मिनट और 43 सेकेंड पर ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए मौसम केंद्र ने कहा कि बोकारो, धनबाद और गिरिडीह जिले के कुछ भागों में 2 से 3 घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ बारिश-वज्रपात की प्रबल संभावना है.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : आदिवासी नायक जयपाल सिंह मुंडा : ऑक्सफोर्ड के स्कॉलर और भारत के संविधान निर्माता, जिन्होंने बदल दिया इतिहास

5 बुलेटिन में 16 जिलों के लिए जारी हुए अलर्ट

मौसम विभाग अब तक 5 अलर्ट जारी कर चुका है, जिसमें 16 जिलों में वर्षा-वज्रपात की चेतावनी दी गयी है. लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की गयी है. किसानों से कहा गया है कि मौसम सामान्य होने तक वे खेतों में जाने से बचें. बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे न जायें. बिजली के पोल से भी लोगों को दूर रहने को कहा गया है.

इसे भी पढ़ें

20 मार्च को कितने में मिल रहा है 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, आपके यहां क्या है भाव, यहां देखें

Weather Alert: मौसम विभाग ने जारी किये 4 अलर्ट, रांची समेत झारखंड के 16 जिलों में वज्रपात-वर्षा की चेतावनी

Indian Railways News: अप्रैल में मौर्य एक्सप्रेस समेत इन ट्रेनों से यात्रा करने वालों को होगी परेशानी