Dhanbad News : बालू की किल्लत होगी दूर, धनबाद के 10 बड़े बालू घाटों की होगी नीलामी

12 सितंबर से पहले निकलेगा टेंडर, खनन निदेशक की निगरानी में सभी डीएमओ को मिला प्रशिक्षण

By NARENDRA KUMAR SINGH | August 22, 2025 1:45 AM

धनबाद जिले के 10 बड़े बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. 12 सितंबर से पहले इन सभी घाटों के नीलामी के लिए एनआइटी जारी कर दी जायेगी. इसको लेकर गुरुवार को खनन निदेशक सह आइएएस राहुल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में धनबाद सहित झारखंड के सभी जिला खनन पदाधिकारियों (डीएमओ) व संबंधित अधिकारियों को जपाइटी (जेएपीआइटी) के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षण के बाद अब जिला खनन पदाधिकारी एनआइटी की प्रक्रिया को जल्द अंतिम रूप देंगे. संभावना है कि अगस्त के अंतिम सप्ताह तक टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी, ताकि तय समयसीमा के भीतर नीलामी पूरी हो सके. धनबाद के डीएमओ रितेश तिग्गा ने बताया कि जिले के 10 बड़े बालू घाटों के नीलामी को लेकर जल्द ही एनआइटी (नोटिस इनवाइटिंग टेंडर) फ्लोट किया जायेगा. नीलामी की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन व ई-टेंडर पोर्टल के माध्यम से पूरी की जायेगी. बालू घाटों की यह नीलामी हाल ही में लागू हुए सैंड माइनिंग रूल्स-2025 के अंतर्गत की जायेगी.

इन घाटों की होगी नीलामी :

धनबाद जिले के जिन्हें 10 बालू घाटों की नीलामी होनी है, उन्हें कैटेगरी-2 में रखा गया है. इसमें बाघमारा क्षेत्र से सिंगरा, नगदा, तेलमच्चो व लोहपट्टी घाट शामिल है. वहीं झरिया क्षेत्र से जहाजटांड़ व भौंरा घाट शामिल है. साथ ही पूर्वी टुंडी क्षेत्र से पनरुआ व एग्यारकुंड क्षेत्र से डुमरकुंडा तथा तोपचांची क्षेत्र से हरिपुर बालू घाट आदि शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है