Dhanbad News : कर्मियों के हितों की रक्षा करती है संगठन की मजबूती व एकजुटता

बरवाअड्डा में मना पीएनबी ऑफिसर्स एसोसिएशन का वार्षिकोत्सव में बोले वक्ता

By NARENDRA KUMAR SINGH | August 18, 2025 1:20 AM

पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन बिहार-झारखंड (बोकारो यूनिट) का तीसरा वार्षिकोत्सव रविवार को बरवाअड्डा-धनबाद स्थित एक होटल में एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई. उद्घाटन महासचिव मनोज कुमार, प्रकाश कुमार मिश्र व मोहम्मद हसन रजा ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि सर्किल हेड राजेश श्रीवास्तव ने पंजाब नेशनल बैंक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. कहा कि बैंक की बचत खाता योजना ग्राहकों के लिए अत्यंत उपयोगी है. बैंक में न्यूनतम राशि पर भी ग्राहक खाता खुलवा सकते हैं और आसान ब्याज की किस्तों में कार व होम लोन ले सकते हैं. महासचिव मनोज कुमार ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक में एक लाख कर्मचारी कार्यरत हैं. संगठन की मजबूती व एकजुटता ही कर्मचारियों के हितों की रक्षा कर सकती है. उन्होंने मांगों को लेकर प्रतिबद्धता दोहराया और अवकाश के दिनों में कार्य व डे एंड चेक जैसी व्यवस्था पर विरोध जताया. सर्किल हेड प्रकाश कुमार मिश्रा ने डिजिटल बैंकिंग के महत्व पर प्रकाश डाला. कहा आज के दौर में ग्राहक एफडी, सेविंग, कार लोन, हाउसिंग लोन व एजुकेशन लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. कार्यक्रम के अंत में एसोसिएशन का चुनाव हुआ. इसमें राहुल कुमार तिवारी अध्यक्ष, आशीष कुमार व अनवर हुसैन उपाध्यक्ष, मोहम्मद हसन रजा मंडल सचिव, समीर कुमार व पंखी कुमार उप सचिव, देवाशीष मिश्रा संगठन सचिव, रुपलाल हांसदा कोषाध्यक्ष, मनीष कुमार व लावण्या संयुक्त सचिव, चंदन कुमार झा चैयरमैन चुने गये. मौके दर्जनों अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है