Dhanbad News: सुरक्षा की मांग को लेकर कुसुंडा कोलियरी प्रबंधन कार्यालय का घेराव

नकाबपोश युवकों के धमकी देने के बाद ब्लास्टिंग मजदूरों ने मांगी सुरक्षा.

By ASHOK KUMAR | January 16, 2026 1:51 AM

केंदुआ.

सुरक्षा की मांग को लेकर गोंदुडीह खास कुसुंडा कोलियरी में कार्यरत ब्लास्टिंग मजदूरों ने बुधवार को प्रबंधन कार्यालय का घेराव किया. नेतृत्व इनमोसा सचिव (बीसीसीएल) नागेंद्र सिंह ने किया. मजदूरों का कहना था कि आउटसोर्सिंग परियोजना में काम के लिए जाते समय बाइक सवार 20-25 नकाबपोश युवक सीएचपी के पास आए और परियोजना में नहीं जाने की धमकी दी. ऐसे में प्रबंधन सुरक्षा मुहैया कराये, तभी कर्मी ब्लास्टिंग नहीं करने जायेंगे. इस पर प्रबंधन की ओर से सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिने पर मजदूर वापस लौटे. घेराव करने वालों में राम प्रवेश प्रसाद, सुबोध कुमार सिन्हा, कृष्णा सिंह समेत अन्य मजदूर शामिल थे. इधर गोंदुडीह खास कुसुंडा कोलियरी प्रबंधन ने कहा कि कार्यस्थल पर सीआइएसएफ को भेजा गया. वरीय अधिकारियों से भी बात की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है