Dhanbad News: वॉल्व लगाने को लेकर दो मुखियाओं में तनातनी, हंगामा

Dhanbad News: कनीय अभियंता ने कहा - जलमीनार के पास वॉल्व लगाने से जलापूर्ति में नहीं होगी कोई परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 12:42 AM

घटना के बाद हंगामा करते लोग. Dhanbad News: कनीय अभियंता ने कहा – जलमीनार के पास वॉल्व लगाने से जलापूर्ति में नहीं होगी कोई परेशानी Dhanbad News: एग्यारकुंड पानी टंकी के समक्ष वॉल्व लगाने को लेकर एग्यारकुंड दक्षिण व उत्तर पंचायत के मुखिया के बीच शनिवार को तनातनी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना के बाद प्रखंड कार्यालय के समक्ष दोनों पक्षों के लोगों ने प्रदर्शन किया. एग्यारकुंड उत्तर पंचायत के लोगों ने गलफरबाड़ी ओपी पहुंचकर विरोध जताया. लोगों ने घटना की जानकारी बीडीओ इंद्रलाल ओहदार को दी. इसके बाद बीडीओ पहुंचे और दोनों पंचायत के मुखिया अजय राम व काकुली मुखर्जी तथा पेयजल स्वच्छता विभाग के जेई सुमित सिंह को बुलाया. इस दौरान जिप सदस्य बादल बाउरी भी मौजूद थे. वार्ता में मुखिया अजय राम ने कहा कि पंचायत के नकड़ाकनाली, पाथरचाली, सियारकनाली एवं कोड़ाकुल्ही में घोर पेयजल संकट है. लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. दक्षिण पंचायत में दो जलमीनार है. फिर भी वहां के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. एग्यारकुंड उतर पंचायत में लोगों को दोनों टाइम पानी मिल रहा है. वॉल्व लगाने से दोनों पंचायतों को पानी मिलेगा. मुखिया काकुली मुखर्जी वॉल्व लगाने का विरोध कर रही हैं. वहीं मुखिया काकुली मुखर्जी का कहना है कि वॉल्व लगाने से हमारे पंचायत के लोगों को पानी नहीं मिलेगा. पेयजल विभाग के जेई ने कहा कि जलमीनार को प्रतिदिन तीन बार भरा जा सकता है. इसे दो टाइप दोनों पंचायत के लोगों को पानी मिलेगा. वॉल्व लगाने से कोई परेशानी नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है