Dhanbad News : न्यू मधुबन कोल वाशरी में जीएम के साथ वार्ता में हंगामा, विफल

Dhanbad News : न्यू मधुबन कोल वाशरी में जीएम के साथ वार्ता में हंगामा, विफल

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | January 6, 2026 7:07 PM

Dhanbad News : बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र की न्यू मधुबन कोल वाशरी के लोडिंग प्वाइंट पर जेएलकेएम का बेमियादी धरना मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. मामले की शॉटआउट करने के लिए जीएम कुमार रंजीव ने जेएलकेएम नेताओं के साथ क्षेत्रीय कार्यालय में दो राउंड की वार्ता हुई. लेकिन, न्यू वाशरी में प्रभावित गांवों के बेरोजगारों एवं रैयतों को रोजगार देने की मुद्दे पर हंगामा हुआ. वार्ता में न्यू मधुबन कोल वाशरी का संचालन कर रहे चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्क्स प्रालि साइट इंचार्ज रवि कन्नापान भी मौजूद थे. उन्होंने एक साथ दर्जनों लोगों को रोजगार देने पर असमर्थता जतायी. इस पर जेएलकेएम के नेता भड़क गये. केंद्रीय उपाध्यक्ष दीपक रवानी का कहना है कि वाशरी में लगभग तीन सौ मजदूर काम कर रहे हैं. उनमें से एक भी स्थानीय नहीं हैं. जीएम ने नियमित जल छिड़काव, सुरक्षा कार्यों में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने तथा गांवों में पानी बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर सहमति जतायी. लेकिन जेएलकेएम के नेता इसे मानने से इंकार कर दिया और वार्ता से उठ कर चले गये. जिलाध्यक्ष शक्ति नाथ महतो ने कहना है कि जबतक स्थानीय को ऑन स्पॉट रोजगार नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर एपीएम अनील कुमार, अजय सिंह यादव, पीओ राजेश कुमार तथा जेएलकेएम के पप्पू महतो, रमेश रवानी, विकास कुमार महतो, पप्पू पहाड़ी, अभिजीत महतो, धनंजय महतो, हेमंत कुमार, मुकेश सिंह, डबलू कुमार महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है