Dhanbad News : टुंडी : जविप्र डीलरों के बीच नयी इ-पॉस मशीन का वितरण

Dhanbad News : टुंडी : जविप्र डीलरों के बीच नयी इ-पॉस मशीन का वितरण

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | January 6, 2026 6:58 PM

Dhanbad News : नये साल की सबसे बड़ी सौगात के रूप में मंगलवार को प्रखंड सभागार में टुंडी एवं पूर्वी टुंडी के सभी जविप्र डीलरों के बीच 4जी इ-पॉस मशीन का वितरण किया गया. सभी डीलरों को नयी मशीन को चलाने के लिए रांची से दो प्रशिक्षकों ने भी कई बारीकियों की जानकारी डीलरों को दी. वितरण समारोह में मुख्य अतिथि टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के अनुज बसंत महतो ने टुंडी बीडीओ विशाल कुमार पांडेय के साथ मिलकर ई मशीन का वितरण किया. मौके पर बीसीओ ओम प्रकाश दास, दो प्रशिक्षक और टुंडी एवं पूर्वी टुंडी के जनवितरण प्रणाली के डीलर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है