Dhanbad News: उत्कृष्ट विधायक चुने जाने पर राज सिन्हा सम्मानित

धनबाद विधायक राज सिन्हा को झारखंड राज्य के उत्कृष्ट विधायक चुने जाने पर सोमवार को केंदुआ मंडल एवं भवानी संघ के संयुक्त तत्वावधान में भव्य अभिनंदन एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया गया.

By ASHOK KUMAR | January 6, 2026 1:59 AM

धनबाद .

धनबाद विधायक राज सिन्हा को झारखंड राज्य के उत्कृष्ट विधायक चुने जाने पर सोमवार को केंदुआ मंडल एवं भवानी संघ के संयुक्त तत्वावधान में भव्य अभिनंदन एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. भवानी संघ की ओर से विधायक राज सिन्हा को तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता केंदुआ मंडल अध्यक्ष रंजय सिंह तथा संचालन तमाल राय ने किया. श्री सिन्हा के जनहितकारी कार्यों, सदन में प्रभावशाली भूमिका तथा धनबाद के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की. इस अवसर पर भाजपा के महानगर अध्यक्ष श्रवण राय, मानस प्रसून, शेखर सिंह, पंकज सिन्हा उर्फ कुमार अमित, नरेंद्र त्रिवेदी, अभिमन्यु कुमार, पुरुषोत्तम रंजन, मंडल अध्यक्ष हुल्लास दास, मनोज गुप्ता, इंद्रभूषण कुशवाहा, अजय दास, रवि सिन्हा, गीता सिंह, बालमुकुंद राम, श्यामल राहा सहित कई नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है