Dhanbad News : बेहड़ा में बाबा नाम केवलम कीर्तन का समापन
Dhanbad News : बेहड़ा में बाबा नाम केवलम कीर्तन का समापन
Dhanbad News : टुंडी प्रखंड के महाराजगंज के बेहड़ा स्थित आनंद मार्ग आश्रम में आनंद मार्ग प्रचारक संघ द्वारा चल रहे दो दिवसीय बाबा नाम केवलम कीर्तन कार्यक्रम का मंगलवार को महाभंडारा के साथ संपन्न हो गया. इस दौरान आयोजित आनंदमार्गियों ने उक्त दो दिवसीय अष्टाक्षरी सिद्ध महामंत्र बाबा नाम केवलम कीर्तन दिवस सादगी पूर्ण तरीके से मनाया. ओडिशा उड़ीसा से आए आनंद मार्ग प्रचारक संघ के आचार्य विवेकरंजन आनंद अवधूत ने बताया कि अष्टाक्षरी सिद्ध महामंत्र बाबा नाम केवलम कीर्तन करने से मन निर्मल होता है और साधना में उन्नति होती है.आचार्य जय दीपानंद अवधूत ने बताया कि बाबा नाम केवलम कीर्तन के प्रभाव से शांति का माहौल कायम हुआ है. इस अवसर पर आचार्य विमुक्त आनंद अवदूत, चक्रधर कुमार पुरुलिया, आचार्य नित्य विवेकानंद अवधूत, टेको महतो बोकारो, संजीव देव, बाबूलाल महतो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
