Dhanbad News : बाघमारा में सीएचसी में स्वास्थ्य मेला का आयोजन
Dhanbad News : बाघमारा में सीएचसी में स्वास्थ्य मेला का आयोजन
Dhanbad News : मंगलवार को बाघमारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एकदिवसीय स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो एवं प्रखंड प्रमुख ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान विधायक श्री शत्रुघ्न महतो ने कहा कि इस स्वास्थ्य मेले का मुख्य उद्देश्य समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है. मेले में कुल 24 विभिन्न स्टॉल लगाये गये थे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्रीनाथ ने बताया कि इस मेले में अनेक उपयोगी सेवाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. उसमें आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने एवं अपडेट करने की सुविधा, डेंटल जांच एवं उपचार, सामान्य मेडिकल जांच, परिवार नियोजन परामर्श एवं सेवाएं व नि:शुल्क दवा वितरण के स्टॉल लगे थे. मौके पर जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ मंजू दास, राजू शर्मा, विधायक प्रतिनिधि बिपिन टक्कर, भावेश चंद्र प्रकाश, बंटी हरि, सन्नी लाल विद्यार्थी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
