Dhanbad News: वरीय संवाददाता, धनबाद. एसएसपी प्रभात कुमार ने रविवार को कोर्ट मोड़ स्थित पुलिस कंट्रोल रूम सह जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां चल रहे निर्माण एवं नवीनीकरण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और अंतिम चरण में चल रहे कार्यों को तय समय-सीमा में पूर्ण करने के लिए दिशा निर्देश दिये.
निरीक्षण के क्रम में एसएसपी ने बताया कि जिला पुलिस कंट्रोल रूम को आधुनिक तकनीक से लैस एक सशक्त निगरानी केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे जिले की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा सके. इस दौरान ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद थे.कई सुविधाओं से होगा लैस :
एसएसपी ने बताया कि कंट्रोल रूम में कुल पांच कमरों एवं दो बड़े हॉल का नवीनीकरण कार्य अपने अंतिम चरण में है. इन सभी कक्ष को तकनीकी रूप से उन्नत सुविधाओं से युक्त किया जा रहा है. इस अत्याधुनिक कंट्रोल रूम से डायल 112 आपातकालीन सहायता केंद्र एवं सिटी हॉक्स पेट्रोलिंग का संचालन व नियंत्रण किया जायेगा. यहां लगाए जा रहे अत्याधुनिक स्क्रीन पैनल के माध्यम से जिले के प्रमुख मार्गों एवं संवेदनशील स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव निगरानी की जायेगी, जिससे हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा सकेगी.वरीय अधिकारी रहेंगे मौजूद :
कंट्रोल रूम में सीसीआर डीएसपी की स्थायी तैनाती सुनिश्चित की गयी है. इसके लिए डीएसपी का विशेष चेंबर तैयार किया गया है. साथ ही संयुक्त निगरानी के लिए अलग हॉल का भी निर्माण किया गया है, जहां से पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारी चुनाव, पर्व-त्योहार एवं अन्य विशेष अवसरों पर समन्वित रूप से निगरानी एवं नियंत्रण कर सकेंगे. कंट्रोल रूम में चौबीसों घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति एवं तेज इंटरनेट सेवा की व्यवस्था की गयी है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तकनीकी बाधा न आये और त्वरित निर्णय व कार्रवाई संभव हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
