पुरस्कार वितरण समारोह में रवि बुंदेला व अन्य. Dhanbad News: सिजुआ स्टेडियम में पुरस्कार वितरण समारोह Dhanbad News: एक नजर शिक्षा की ओर संस्था की ओर से रविवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन सिजुआ स्टेडियम में किया गया. संस्था के संस्थापक रवि बुंदेला ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया. सीनियर ग्रुप में आरफीन, अंशु कुमारी, मंतोष कुमार तथा जूनियर ग्रुप में रानी कुमारी, कृष्ण कुमार शर्मा, करण कुमार क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार मिला. इस दौरान श्री बुंदेला ने कहा कि समाज में शिक्षा के विकास की जरूरत है. प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के करीब दो हजार बच्चों ने हिस्सा लिया. इसमें 210 प्रतिभागी विजेता घोषित किये गये. मौके पर गौतम राम, चंदन कुमार पाठक, बुलबुल कुमारी, मुस्कान कुमारी, आकाश कुमार वर्मा, सुनील कुमार, सीमा सिन्हा, गोविंद रवि, सुमित्रा राय, मुस्कान देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
