Dhanbad News : वरीय संवाददाता, धनबाद. हीरापुर हरि मंदिर परिसर में रविवार को आयोजित अस्मिता वेटलिफ्टिंग सिटी लीग में विभिन्न स्कूलों एवं क्लबों से जुड़ी लगभग 50 महिला वेटलिफ्टरों ने दमदार प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता में डीवाइ पाटिल इंटरनेशनल स्कूल प्रथम, धनबाद पब्लिक स्कूल द्वितीय और आइआइटी आइएसएम धनबाद तृतीय और क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल चतुर्थ स्थान पर रहा. इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि धनबाद थाना प्रभारी मनोज पांडेय, पूर्व वार्ड पार्षद प्रियरंजन सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
अस्मिता लीग के समापन समारोह के अवसर पर झारखंड वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के शिवेंद्र दुबे, धनबाद पब्लिक स्कूल की वरिष्ठ खेल शिक्षक पापिया सिंह राय, शशिकांत पांडे, जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव विश्वनाथ यादव आदि मौजूद थे.पदक विजेताओं की सूची
44 किग्रा (यूथ) : प्रथम अलिखा खान, द्वितीय कुलसुम कौशर, तृतीय अदिति वर्मा48 किग्रा (यूथ) : लक्ष्मी कुमारी, आकृति नारायण, पंखुड़ी48 किग्रा (जूनियर/सीनियर) : अंजली कुमारी, सोनम, सिंपी कुमारी
53 किग्रा (यूथ) : आराध्या मिश्रा, वैभवी शर्मा, खुशी कुमारी53 किग्रा (जूनियर) : आराध्या मिश्रा, लोहिता, वैभवी शर्मा53 किग्रा (सीनियर) : लोहिता, मन्नत झा, नेहा सिंह58 किग्रा (यूथ) : आशी राज, रिया कुमारी, अनुष्का सिंह
58 किग्रा (जूनियर) : शिप्रा राव, आशी राज, रिया कुमारी58 किग्रा (सीनियर) : शिप्रा राव, जीनत परवीन, सलोनी कुमारी63 किग्रा (यूथ) : कृति सिंह, आराध्या द्विवेदी,63 किग्रा (जूनियर) : कनिष्का जैन, कृति सिंह, अराध्या द्विवेदी
63 किग्रा (सीनियर) : कनिष्का जैन, प्रियंका राणा69 किग्रा (यूथ) : अर्चना कुमारी, सालेहा परवीन69 किग्रा (जूनियर) : शारदा हांसदा, अर्चना कुमारी, सालेहा परवीन69 किग्रा (सीनियर) : शारदा हांसदा,
77 किग्रा (यूथ/जूनियर) : अवनि कुमारी, राखी कुमारी,77 किग्रा (यूथ) : जिया पांडे86 किग्रा (जूनियर/सीनियर) : वलिनी, जिया पांडे86 किग्रा (जूनियर/सीनियर) : मनीषा कुमारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
