Dhanbad News: पूर्वी टुंडी के हलकट्टा गांव की घटना, पुलिस कर रही जांचDhanbad News: पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के हलकट्टा गांव में रविवार की शाम चार बजे दिहाड़ी मजदूर भूतनाथ पंडित (40) ने अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. भूतनाथ मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था और घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. घटना की सूचना मिलते ही पूर्वी टुंडी थानेदार नीतीश कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और शव को फंदे से उतरवाया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच कर रही है.
पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल
घटना के बाद मृतक की पत्नी गीता देवी, एक पुत्र और एक पुत्री का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना से गांव में मातम है. मृतक की पत्नी गीता देवी के अनुसार रविवार की दोपहर भोजन करने के बाद भूतनाथ ने आराम करने की बात करते हुए कमरे में सोने चला गया. काफी देर तक बाहर नहीं निकलने पर दरवाजा खटखटाया, तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. इसके बाद दरवाजा तोड़ने पड़ने पर भूतनाथ को कमरे में गमछा के सहारे फंदे से लटका देखा. इससे घर में कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
