Dhanbad News: बरटांड़ बस स्टैंड बनेगा आधुनिक, माडा कॉलोनी में मार्केट कांप्लेक्स का होगा निर्माण

अधिकारियों ने किया निरीक्षण, डीपीआर तैयार करने के दिये निर्देश

बरटांड़ स्थित बस स्टैंड को आधुनिक स्वरूप देने और हीरापुर स्थित माडा कॉलोनी में मार्केट कांप्लेक्स के निर्माण की दिशा में नगर निगम ने पहल तेज कर दी है. उपायुक्त आदित्य रंजन, उप विकास आयुक्त सन्नी राज, नगर आयुक्त आशीष गंगवार एवं अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बारंगे ने रविवार को संयुक्त रूप से बस स्टैंड और माडा कॉलोनी क्षेत्र का निरीक्षण किया. वहीं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.

फूड स्टॉल को जल्द चालू करने के दिये निर्देश

बरटांड़ बस स्टैंड के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने परिसर में बने फूड स्टॉल को मुख्य मार्ग से जोड़ने, सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर इसका संचालन शीघ्र सुनिश्चित करने, परिसर की घेराबंदी के लिए बाउंड्री वॉल निर्माण को लेकर नगर आयुक्त को निर्देश दिये. यह भी निर्णय लिया गया कि बस स्टैंड में मौजूद पुराने स्ट्रक्चर को ध्वस्त कर आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए डीपीआर तैयार किया जायेगा.

माडा कॉलोनी में तोड़े जायेंगे पुराने क्वार्टर

वहीं हीरापुर स्थित माडा कॉलोनी के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पुराने क्वार्टर्स को ध्वस्त कर वहां रह रहे परिवारों के लिए एक स्थान पर फ्लैट निर्माण कर नयी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. इसके साथ ही क्वार्टरों को तोड़ने के बाद उपलब्ध भू-भाग पर मार्केट कॉम्प्लेक्स के निर्माण की योजना बनने के निर्देश दिये. उपायुक्त ने बताया कि हीरापुर क्षेत्र में मार्केट कॉम्प्लेक्स विकसित कर सड़क किनारे लगने वाली दुकानों को वहां शिफ्ट किया जायेगा. निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, मुख्य अभियंता सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ASHOK KUMAR

ASHOK KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >