Dhanbad News: सिंदरी का युवक सउदी अरब में लापता, परिजन चिंतित

Dhanbad News: परिजन विदेश मंत्रालय से कर रहे हैं संपर्क

By OM PRAKASH RAWANI | January 16, 2026 1:48 AM

Dhanbad News: सिंदरी के मनोहरटांड़ निवासी चंदेश्वर कुमार (40) सउदी अरब में लापता हो गया है. वह छह माह पहले काम करने साउदी अरब गया था. चंदेश्वर के भांजा साहिल कुमार ने बताया कि चंदेश्वर सउदी अरब की कंपनी अलजमी मेटल वर्क्स फैक्ट्री एलएलसी, इंडस्ट्रीयल एरिया, फेज नंबर -5 ,स्ट्रीट नंबर -105, जेद्दा में काम करता था. वहां से वह अपने घर लौट रहा था. उसके पास इंडिगो का 10 जनवरी का जेद्दा से अहमदाबाद की फ्लाईट का टिकट था. अहमदाबाद से बनारस और बनारस से 12 जनवरी को ट्रेन से धनबाद पहुंचना था, लेकिन चंदेश्वर 12 जनवरी को धनबाद नहीं पहुंचा. इससे उसके परिजन परेशान हैं.

फ्लाईट में बोर्डिंग नहीं ली : इंडिगो

परिजनों ने इंडिगो के कस्टमर केयर से संपर्क किया, तो बताया गया कि चंदेश्वर कुमार ने जेद्दा में फ्लाईट में बोडिंग नहीं ली थी. जेद्दा से चंदेश्वर के रूम पार्टनर ने बताया कि चंदेश्वर अपने घर जाने के लिए रूम से निकला था. 10 जनवरी से उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है. चंदेश्वर मनोहरटांड़ निवासी स्व. राम बहादुर साह का पुत्र है. वह शादीशुदा है. उसे पांच साल की एक पुत्री है. उसके परिजन भारतीय विदेश मंत्रालय से संपर्क कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है