एसडीपीओ ने निरसा में किया फ्लैग मार्च

Under the leadership of Nirsa SDPO Rajat Manik Bakhala and Nirsa SHO Manjeet Kumar, the police conducted a flag march in the entire Nirsa area on Tuesday evening on the occasion of Ram Navami.

By Prabhat Khabar | April 16, 2024 8:51 PM

निरसा.

निरसा एसडीपीओ रजत मानिक बाखला व निरसा थानेदार मंजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मंगलवार की शाम रामनवमी को लेकर पूरे निरसा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया. मार्च गोपालगंज स्थित नये थाना भवन से देवीयाना गेट, हटिया मोड़, निरसा चौक, भलजोड़िया रोड, जामताड़ा रोड, अंसार मुहल्ला, खुसरी मोड़, पांडरा मोड़, एमपीएल ओपी क्षेत्र, सिनेमा हॉल मोड़, राजा कोलियरी, कंचनडीह, मुगमा मोड़, गलफरबाड़ी होते हुए मैथन क्षेत्र का भ्रमण किया. एसडीपीओ श्री बाखला ने कहा कि रामनवमी को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. 30- 35 चिह्नित उपद्रवियों की सूची बनायी गयी है. लोग शांति व सौहार्द के साथ त्योहार मनाएं.

निरसा में वाहन जांच अभियान

निरसा बाजार.

निरसा बीडीओ सह प्रभारी अंचलाधिकारी इंद्रलाल ओहदार ने निरसा-जामताड़ा रोड पर मंगलवार को वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान एक दर्जन से अधिक बाइक को पकड़ा. बाइक सवार बिना हेलमेट के चल रहे थे. कई ट्रिपल लोड चल रहे थे. बीडीओ श्री ओहदार ने कहा कि वरीय अधिकारियों के आदेश पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. निरसा चौक पर लग रहे जाम को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version