Dhanbad News: 24 सितंबर को पथ संचलन कर आरएसएस 106 बस्तियों में मनायेगा विजयादशमी

Dhanbad News: इस दौरान 24 सितंबर को तीन हजार से अधिक स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में पथ संचलन करेंगे और 106 बस्तियों में पारंपरिक शस्त्र पूजन उत्सव मनाया जायेगा.

By MAYANK TIWARI | September 22, 2025 2:28 AM

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस विजयादशमी को अपनी 100 वर्ष की यात्रा पूरी कर रहा है. शताब्दी वर्ष पर आरएसएस धनबाद में पूरे नवरात्र के दौरान विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करेगा. इस दौरान 24 सितंबर को तीन हजार से अधिक स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में पथ संचलन करेंगे और 106 बस्तियों में पारंपरिक शस्त्र पूजन उत्सव मनाया जायेगा.

धनबाद महानगर में 10 दिनों तक चलेगा उत्सव

संघ की धनबाद महानगर इकाई भी शताब्दी वर्ष समारोह का हिस्सा बनेगा. महानगर को 13 नगरों में विभाजित कर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इन नगरों में पथ संचलन और विजयादशमी उत्सव का आयोजन होगा.

24 सितंबर को तीन बड़े कार्यक्रम

धनबाद महानगर में 24 सितंबर को तीन बड़े स्तर पर कार्यक्रम निर्धारित किये गये हैं. इनमें प्रातःकाल से लेकर शाम तक पथ संचलन, शस्त्र पूजन और बौद्धिक सत्र होंगे. सुबह सात बजे गोल्फ ग्राउंड से पथ संचलन और आठ बजे से टाउन हॉल, हीरापुर में बौद्धिक कार्यक्रम होगा. सुबह 10 बजे पथ संचलन होगा. इसके साथ ही सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, सिंदरी में पथ संचलन, शस्त्र पूजन और बौद्धिक कार्यक्रम. शाम 3:30 बजे जागृति क्लब मैदान, जोगता (तेतुलमारी) में पथ संचलन, शस्त्र पूजन और बौद्धिक कार्यक्रम. इन कार्यक्रमों में संघ के अखिल भारतीय अधिकारी, सह सरकार्यवाह आलोक विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.

पूरे वर्ष चलेंगे शताब्दी उत्सव

संघ परिवार ने घोषणा की है कि 22 सितंबर 2025 को विजयादशमी उत्सव से प्रारंभ होकर 22 सितंबर 2026 तक वर्ष भर शताब्दी समारोह जारी रहेगा. इस दौरान समाज के विभिन्न वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी. धनबाद के अलावा सिंदरी और तेतुलमारी क्षेत्र में भी विशेष तैयारियां की जा रही हैं. स्थानीय स्तर पर समितियां बनाकर कार्यक्रमों की सफलता सुनिश्चित करने का प्रयास हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है