Dhanbad News: आइआइटी-आइएसएम के मार्गदर्शन में चार राज्यों के पांच विवि में नवाचार और शोध मिलेगा बढ़ावा

Dhanbad News: कार्यशाला का उद्घाटन आइआइटी आइएसएम के निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा ने किया. कार्यशाला को संस्थान के उपनिदेशक प्रो धीरज कुमार, डीन एकेडमिक प्रो एमके सिंह ने भी संबोधित किया और कार्यशाला का उद्देश्य बताया.

By MAYANK TIWARI | September 22, 2025 2:34 AM

भारत सरकार की एनआरएफ (नेशनल रिसर्च फाउंडेशन) पेयर स्कीम के तहत आइआइटी आइएसएम चार राज्यों के पांच उच्च व तकनीकी शिक्षण संस्थानों में नवाचार और शोध बढ़ावा देने के लिए मार्गदर्शन दे रहा है. इन संस्थानों में पश्चिम बंगला का एनआइटी दुर्गापुर, झारखंड का एनआइटी जमशेदपुर, हजारीबाग का विनोबा भावे विश्वविद्यालय, बिहार का पटना विवि और उत्तर प्रदेश का गोरखपुर विवि शामिल है. इसी उद्देश्य से रविवार को आइआइटी-आइएसएम में इन सभी शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों के लिए आइआइटी आइएसएम में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन आइआइटी आइएसएम के निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा ने किया. कार्यशाला को संस्थान के उपनिदेशक प्रो धीरज कुमार, डीन एकेडमिक प्रो एमके सिंह ने भी संबोधित किया और कार्यशाला का उद्देश्य बताया.

भारतीय विश्वविद्यालयों में अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देना है

बता दें कि केंद्र सरकार की डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा स्थापित राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन (एनआरएफ) के तहत पेयर स्कीम शुरू की है. इसका लक्ष्य भारतीय विश्वविद्यालयों में अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देना है. इस स्कीम का उद्देश्य हब और स्पोक मॉडल का उपयोग करके प्रमुख संस्थानों (हब) को उभरते संस्थानों (स्पोक) के साथ जोड़ना है, ताकि नवाचार को बढ़ावा मिले, अनुसंधान क्षमता बढ़े, और उच्च-स्तरीय अनुसंधान को प्रोत्साहित किया जा सके. इस स्कीम का मुख्य लक्ष्य देश में अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देना और विश्वविद्यालयों तथा अनुसंधान संस्थानों में नवाचार को प्रोत्साहित करना. इन छह संस्थानों में आइआइटी आइएसएम की भूमिका हब की है और अन्य संस्थान स्पोक की तरह इससे जुड़े हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है