Dhanbad News: भूमि संबंधी त्रुटियों के खिलाफ रैयतों ने बाघमारा में दिया धरना

Dhanbad News: भूमि संबंधी त्रुटियों के खिलाफ रैयतों ने बाघमारा में दिया धरना

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 11:39 PM

Dhanbad News: बाघमारा अंचल के विभिन्न गांवों के रैयतों ने अपनी जमीन की डिजिटलाइजेशन एवं रसीद कटवाने, नापी कराने एवं म्यूटेशन के लिए अंचल कार्यालय परिसर में ग्राम स्वराज अभियान के नेतृत्व में मंगलवार धरना शुरू किया. रैयतों ने सीओ पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि सीओ ने जमीन का काम एक सप्ताह से 10 दिनों के अंदर करने का आश्वासन दो माह पहले दिया था, लेकिन कुछ काम नहीं हुआ. पूछने पर सीओ अंचलाधिकारी अंडर प्रोसेस की बात कर दिग्भ्रमित करते हैं. लौहपिट्टी मौजा, बरमसिया मौजा, धर्माबांध मौजा सहित अन्य गांवों के रैयतों ने कहा कि जो व्यक्ति बिचौलिया के माध्यम से काम करने पहुंचता है, उसकी का काम होता है. धरना में मुख्य रूप से जय राम शंकर साव, दिलीप महतो, रूपेश रवानी, कमल महतो, विकास महतो, जगत महतो, मुसीब अख्तर खान, राजराम सिंह, मणिलाल साव, कामेश्वर बढ़ई, भुवन महतो आदि थे. रैयतों ने पिछले दिनों दिये गये आवेदन को मुख्यमंत्री को मेल के माध्यम से भेजा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है