Dhanbad News: 18 में से नौ पैक्स में धान बेचने नहीं पहुंचे किसान
जिले में अब तक मात्र 67 किसानों से हुई 2467.71 क्विंटल की खरीदी
जिले में धान खरीदी की प्रक्रिया फिलहाल काफी धीमी गति से चल रही है. अब तक मात्र 67 किसानों ने ही पैक्स के माध्यम से 2467.71 क्विंटल धान की बिक्री की है. आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक धान पूर्णाडीह पैक्स में खरीदा गया है. यहां 26 किसानों ने 705.67 क्विंटल धान बेचा. वहीं दूसरे स्थान पर ओझाडीह करणीय पैक्स रहा, जहां 24 किसानों ने 1218.16 क्विंटल धान की बिक्री की. कुल खरीदी गयी धान में से 426.47 क्विंटल धान मिलों को आपूर्ति कर दी गयी है. बिरजापुर में आठ, घाघरा में एक, गोविंदपुर में एक, कोरकट्टा, लटानी फतेहपुर व निरसाचट्टी में दो किसानों ने धान बेचा. इस बार धान खरीद के लिए जिले में 18 पैक्स को चुना गया है. उनमें से नौ पैक्स में अब तक एक भी किसान धान बेचने नहीं पहुंचा. इनमें बाघमारा कानूडीह, मदैयडीह, पलानी, परासी, पुटकी, रघुनाथपुर, राजगंज, सिमुलदान और तिलैया जमुआ पैक्स शामिल हैं.
अब तक 44 किसानों को ही हुआ भुगतान
धान बिक्री करने वाले 67 किसानों में से अबतक 44 किसानों को ही पैसे का भुगतान हुआ है. इनमें सबसे अधिक ओझाडीह के 22 किसानों को 24 लाख 4343 हजार 737, पुरनाडीह पैक्स में 19 किसानों को 12 लाख 92 हजार 619.6 रुपये का भुगतान हुआ है. गोविंदपुर के एक किसान को एक लाख 26 हजार 910, लटानी फतेहपुर के एक किसान को 14 हजार 700 व खरियो के एक किसान को 4900 रुपये का भुगतान हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
