Dhanbad News: जिले में चला एंटी क्राइम चेकिंग अभियान, 1416 वाहनों की हुई सघन जांच

Dhanbad News: एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर सोमवार को जिलेभर में व्यापक एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आया और जिले के शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में सघन जांच की गयी.

By MAYANK TIWARI | December 30, 2025 2:01 AM

अभियान के तहत कुल 1416 वाहनों की जांच की गयी, इनमें 1013 दोपहिया और 403 चारपहिया वाहन शामिल रहे. पुलिस टीमों ने जिले के सभी प्रमुख चौक-चौराहों, राष्ट्रीय एवं राजकीय राजमार्गों, बाजार क्षेत्रों, बस स्टैंड, रिहायशी इलाकों एवं संवेदनशील स्थानों पर मोर्चा संभालते हुए वाहनों की गहन जांच की. जांच के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, बीमा व प्रदूषण प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन किया गया. साथ ही दोपहिया चालकों के हेलमेट पहनने और चारपहिया चालकों के सीट बेल्ट लगाने के नियमों का भी कड़ाई से पालन कराया गया.

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर हुई कार्रवाई

नियमों का उल्लंघन करने वालों को मौके पर ही चेतावनी दी गई तथा आवश्यकतानुसार कार्रवाई भी की गयी. चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की तलाशी ली, कई संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की और उनके पहचान पत्रों की जांच की गई. बिना किसी वैध कारण के घूम रहे युवकों तथा आपराधिक गतिविधियों की आशंका वाले व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी गई, जिससे किसी भी संभावित घटना को पहले ही रोका जा सके. अभियान के तहत सभी थाना क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने के साथ मोबाइल पेट्रोलिंग टीमों को सक्रिय करते हुए रात के समय भी नियमित पेट्रोलिंग तेज करने के निर्देश दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है