Dhanbad News: अतिरिक्त कोच के साथ चलेंगी कई ट्रेनें

Dhanbad News: यात्रियों की भीड़ को देखते हुए धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ा जायेगा. रेलवे की ओर से इसकी सूचना जारी की गयी है. ट्रेन संख्या 19608 व 19607 मदार-कोलकाता-मदार एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त सेकेंड एसी कोच जोड़ा जायेगा.

By MAYANK TIWARI | December 30, 2025 2:02 AM

पांच से 26 जनवरी तक मदार से प्रस्थान करने वाली ट्रेन और आठ से 29 जनवरी तक कोलकाता से प्रस्थान करने वाली ट्रेन में अतिरिक्त कोच जोड़ा जायेगा. ट्रेन संख्या 12988 व 12987 अजमेर-सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त सेकेंड एसी श्रेणी के कोच जोड़ा जायेगा. एक से 31 जनवरी तक अजमेर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन और दो जनवरी से एक फरवरी तक सियालदह से प्रस्थान करने वाली ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगेगा. ट्रेन संख्या 12495 व 12496 बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर में एक थर्ड एसी व एक स्लीपर क्लास का अतिरिक्त कोच लगेगा. एक से 29 जनवरी तक बीकानेर से प्रस्थान करने वाली और दो से 30 जनवरी तक कोलकाता से प्रस्थान करने वाली ट्रेन में कोच जोड़ा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है