Dhanbad News: जून 2026 में होगा बीबीएमकेयू का तीसरा दीक्षांत समारोह
Dhanbad News: बीबीएमकेयू का तीसरा दीक्षांत समारोह जून 2026 में आयोजित किया जायेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए कुलपति प्रो (डॉ) राम कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2024 और 2025 में उत्तीर्ण छात्रों का दीक्षांत समारोह पहले ही विलंबित हो चुका है. ऐसे में सभी सत्रों को समयावधि के अनुरूप पटरी पर लाने के उद्देश्य से जून 2026 में तृतीय दीक्षांत समारोह आयोजित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है.
कुलपति ने 26 दिसंबर 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हुए विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह के लिए बीबीएमकेयू परिवार के सभी सदस्यों के समर्पित प्रयासों की सराहना करते हुए हार्दिक आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सामूहिक सहभागिता और बेहतर समन्वय के कारण यह आयोजन गरिमामय ढंग से संपन्न हो सका.
संयोजक का दायित्व संभालने के इच्छुक वीसी को दे सकते हैं प्रस्ताव
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगामी तीसरा दीक्षांत समारोह को और अधिक सुव्यवस्थित एवं सफल बनाने के लिए संयोजक का दायित्व संभालने के इच्छुक पदाधिकारी, प्रधानाचार्य, स्नातकोत्तर विभागों अथवा संबद्ध कॉलेजों के संकाय सदस्य सीधे माननीय कुलपति को अपना प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकते हैं. गौरतलब है कि वर्ष 2026 में आयोजित होने वाले इस तीसरे दीक्षांत समारोह में वर्ष 2024 और 2025 में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की जायेंगी. इससे विश्वविद्यालय की शैक्षणिक कैलेंडर व्यवस्था को संतुलित करने में भी मदद मिलेगी. यह जानकारी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ मुकुंद रविदास ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
