Dhanbad News: घर में घुसकर मारपीट, कई लोगों पर लगाया आरोप

Dhanbad News: पुलिस को बताया कि 23 दिसंबर को वह अपने घर में था. तभी रुद्रनारायण दे, चीनु दे, सरोज दे व रोबिन दे उसके घर में घुस आये और उसके साथ मारपीट की. इस दौरान रस्सी से उसका गला घोटने का प्रयास किया. इसके अलावा आरोपियों ने छिनतई भी कर ली.

By MAYANK TIWARI | December 30, 2025 2:03 AM

पूर्वी टुंडी मेरानवाटांड निवासी पंचानन दे ने सोमवार को एसएनएमएमसीएच में सरायढेला थाना की पुलिस को अपना बयान दर्ज करवाया. पुलिस को बताया कि 23 दिसंबर को वह अपने घर में था. तभी रुद्रनारायण दे, चीनु दे, सरोज दे व रोबिन दे उसके घर में घुस आये और उसके साथ मारपीट की. इस दौरान रस्सी से उसका गला घोटने का प्रयास किया. इसके अलावा आरोपियों ने छिनतई भी कर ली इसी बीच कुछ लोगों के आने के कारण सभी आरोपी फरार हो गये. इसके बाद घायल अवस्था में मुझे अस्पताल लाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है