Dhanbad News: केरल से पहुंची प्रेमिका, लगाया यौन शोषण का आरोप
सोशल मीडिया से शुरू प्रेम प्रसंग, जब शादी का दबाव बनाया तो फरार हुआ युवक
पुटकी. सोशल मीडिया से शुरू प्रेम प्रसंग में धोखा खाने पर दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल ) की एक युवती (28 वर्ष) अपने प्रेमी बीके रजक (26) की तलाश में केरल से धनबाद के मुनीडीह पहुंची. यहां वह पिछले 72 घंटे तक भटकने के बाद अंतत: मुनीडीह ओपी क्षेत्र के लखरख्वारी-आमडीह गांव स्थित अपने प्रेमी के घर पहुंच गयी. युवती ने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के गंभीर आरोप लगाये हैं.
छह माह से केरल में लीव इन रिलेशनशिप में थे
युवती के अनुसार दोनों की पहचान तीन वर्ष पूर्व सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी. बाद में दोस्ती प्यार में बदली और दोनों पिछले छह माह से केरल में लीव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. युवती केरल की निजी कंपनी में कार्यरत थी, जबकि प्रेमी उसी इलाके में काम करता था. दोनों एक ही मकान में रहने लगे, जहां युवक के भैया- भाभी भी रहते हैं. युवती ने आरोप लगाया कि शादी का दबाव बनाने पर युवक अचानक गायब हो गया. उसने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया है. युवती के घरवाले भी उसे नहीं अपना रहे हैं. अंततः युवती अपने प्रेमी की तलाश में युवती 26 दिसंबर को केरल से झारखंड पहुंची.
युवक के परिजनों ने युवती को अपनाने से किया इनकार
मामले की जानकारी मिलने पर गांव स्तर पर सामाजिक बैठक कर सुलह का प्रयास किया गया. लेकिन युवक के परिजनों ने युवती को अपनाने से मना कर दिया. फिलहाल पांडरकनाली दक्षिण की मुखिया चमेली देवी ने युवती को आश्रय व भोजन उपलब्ध कराया. अंततः मामला पुलिस तक पहुंचा और युवती को मुनीडीह ओपी के हवाले कर दिया गया. मुनीडीह ओपी प्रभारी मनीता कुमारी ने बताया कि युवती बालिग है. वह ओपी में आयी थी. यहां आवेदन देने के बाद वह अपने घर के लिए रवाना हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
