Dhanbad News: जिले के 1927 में से 1694 विद्यालयों में हुई पीटीएम

Dhanbad News: सरकारी विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया. 1927 विद्यालयों में से 1694 विद्यालयों में पीटीएम का आयोजन हुआ. इसके साथ ही राज्य में जिला 13वें स्थान पर रहा.

By MAYANK TIWARI | September 22, 2025 10:01 PM

पीटीएम में सांसद व विधायकों को आमंत्रित करना था. इसमें भी जिले की स्थिति बहुत अच्छी नहीं रही. सिर्फ नौ विद्यालयों के पीटीएम में विधायक शामिल हुए, जबकि सांसद की उपस्थिति सिर्फ एक विद्यालय में रही.

अधिकारियों की उपस्थिति भी रही काफी कम

पीटीएम में अधिकारियों की अपस्थिति भी काफी कम रही. सिर्फ एक ही विद्यालय के पीटीएम में उपायुक्त शामिल हुए. जिला शिक्षा अधीक्षक दो और जिला शिक्षा पदाधिकारी तीन पीटीएम में उपस्थित हुए. पांच पीटीएम में एपीओ शामिल हुए.

66990 की उपस्थिति रही

जिले के 1694 विद्यालयों में हुई पीटीएम में 66 हजार 990 लोग शामिल हुए. इनमें सबसे अधिक महिलाओं की भागीदारी रही. 38 हजार 176 महिलाएं पीटीएम में शामिल हुई. पुरुषों की संख्या 19 हजार 809 रही है. 5410 शिक्षक और समिति के 3574 सदस्य शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है