दोलाबड़ के ग्रामीणों ने खाली बर्तन के साथ पंचायत भवन में किया प्रदर्शन

बलियापुर में पानी के लिए प्रदर्शन किया गया.

By Prabhat Khabar | April 7, 2024 11:57 PM

बलियापुर. दोलाबड़ पंचायत में नल जल योजना के तहत पानी नहीं मिलने से पंचायत क्षेत्र के आक्रोशित ग्रामीणों ने मुखिया सुनीता मल्लिक के नेतृत्व में रविवार को खाली बर्तन के साथ पंचायत भवन के समक्ष प्रदर्शन किया. पेयजल व स्वच्छता विभाग के विरोध में नारे लगाये. ग्रामीणों का कहना है कि नल जल योजना के तहत इस पंचायत में जब से पाइप लाइन बिछायी गयी, तब से अब तक मुश्किल से तीन से चार दिन ही गांव में पानी आया है. ग्रामीणों के अनुसार नल जल योजना के तहत इस पंचायत के दोलाबड़, दाड़दाहा, मोको पानी नहीं मिलता है. इससे 10 हजार लोग प्रभावित हैं. इसीलए नाराज ग्रामीणों ने खाली बर्तन के साथ पंचायत भवन के समक्ष प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि यदि पंचायत में नल जल योजना के तहत यथाशीघ्र पानी उपलब्ध नहीं करवाया गया तो ग्रामीण प्रखंड कार्यालय के साथ-साथ जिला मुख्यालय में प्रदर्शन को बाध्य होंगे. मौके पर मुखिया सुनीता मल्लिक, उपमुखिया जय बनर्जी, वार्ड सदस्य हेमलाल टुडू, बंगाली हेंब्रम, लक्ष्मी कुमारी आदि थे.

Next Article

Exit mobile version