Dhanbad News : जेल में मिले मोबाइलाें में एक था प्रिंस खान के भाई गॉडवीन का

पुलिस रिमांड पर लिया गया प्रिंस खान के भाई गॉडवीन और गुर्गा मुजम्मिल

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 3, 2025 1:26 AM

वासेपुर क फरार गैंगस्टर प्रिंस खान के भाई गॉडवीन खान और गुर्गा मुजम्मिल हुसैन को धनबाद पुलिस ने 24 घंटे की रिमांड पर लिया है. पुलिस दोनों को शुक्रवार को धनबाद मंडल कारा से धनबाद थाना लेकर आयी है. धनबाद मंडल कारा में मिले तीन एंड्राइड मोबाइल व अन्य सामान के मामले में अलग-अलग रखकर इनसे पूछताछ की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि गॉडवीन ने कबूला है कि उसमें से एक मोबाइल उसका था. इसी मोबाइल से वह अपने भाई प्रिंस खान व गोपी खान के संपर्क में था. उसने कई जमीन कारोबारियों को भी इसी मोबाइल से धमकाया है.

मुजम्मिल है खास गुर्गा :

सूत्रों के अनुसार मुजम्मिल हुसैन प्रिंस खान का खास गुर्गा है. वह प्रिंस के पूरे परिवार के लिए काम करता है. बाहर के कई अपराधियों से भी वह सीधे संपर्क में है. दुबई में बैठे प्रिंस के इशारे पर जेल के अंदर रहते हुए बाहर के लोगों को धमकाता है. पुलिस ने बताया कि जेल में मोबाइल मिलने के मामले में आठ अप्रैल को प्रिंस खान के भाई बंटी खान को रिमांड पर लिया गया था. उसने बताया था कि बरवाअड्डा और गोविंदपुर में जमीन का काम करने वाले 20 लोगों का लिस्ट तैयार है. उनपर कभी भी फायरिंग हो सकती है. नौ अप्रैल को प्रिंस का गुर्गा अफजल अंसारी को रिमांड पर लिया गया था. उसने बताया कि फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दिलवाने के लिए बाहर के अपराधियों को बुलाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है