Dhanbad News : बढ़ते अपराध को रोकने के लिए अपार्टमेंट और सोसाइटी के लोगों की जानकारी जुटा रही पुलिस

विभिन्न इलाकों में रहने वाले लोगों का तैयार हो रहा डाटा बेस

By NARENDRA KUMAR SINGH | April 4, 2025 1:49 AM

धनबाद में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पुलिस अब अपार्टमेंट और सोसाइटी में रहने वाले लोगों की जानकारी जुटा रही है. इसके लिए आईजी ने कुछ सप्ताह पहले ही धनबाद एसएसपी को निर्देश था. इसके बाद धनबाद के शहरी थाना क्षेत्र में खास कर धनबाद, बैंकमोड़, सरायढेला, गोविंदपुर, बरवाअड्डा, बलियापुर थाना क्षेत्र के सभी सोसाइटी में रहने वाले लोगों का डाटा बेस तैयार किया जा रहा है. सभी से फॉर्म भरवा कर मांगा जा रहा है.

स्थानीय थाना में फॉर्म भर कर दे रहे हैं सोसाइटी के अध्यक्ष :

विभिन्न थानों की पुलिस अपने इलाके के अपार्टमेंट और बड़े सोसाइटी के अध्यक्ष से संपर्क कर एक फॉर्म दिया है. इसमें अपार्टमेंट का नाम, कब से बना है, कितने ब्लॉक व फ्लैट हैं, सोसाइटी का गठन हुआ या नहीं, सदस्यों का नाम व नंबर, सीसीटीवी कैमरा की जानकारी, अग्निशमन की व्यवस्था, अपार्टमेंट में गार्ड रजिस्टर, किरायेदार का पुलिस वेरिफिकेशन हुआ है या नहीं, कितने फ्लैट व डुप्लेक्स में बुजुर्ग अकेले रह रहे है, पुलिस का क्यूआर कोड एवं इमरजेंसी नंबर है या नहीं आदि जानकारी मांगी गयी है.

हाल के दिनों में हुई हैं कई घटनाएं :

पुलिस ने बताया कि हाल के दिनों में धनबाद के कई फ्लैट व डुप्लेक्स में अपराधियों के ठहरने की जानकारी मिली. पुलिसिया कार्रवाई में कई अपराधी पकड़े भी गये हैं. कई बार बड़े अपराधी किसी भी फ्लैट में आकर रूक जाते हैं और उसकी जानकारी सोसाइटी को नहीं होती. इसलिए एक डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. कोई भी व्यक्ति किसी को किराया में फ्लैट या डुप्लेक्स देते हैं, तो उसका पुलिस वेरिफिकेशन जरूरी होगा. अकेले रहने वाले सभी बुजुर्गों की जानकारी पुलिस के पास रहेगी. पुलिस लगातार इन सभी स्थानों पर अपनी गश्ती करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है