Dhanbad News : सिजुआ में बैक कर रहे हाइवा की चपेट में आया कोलकर्मी, मौत के बाद रोड जाम
Dhanbad News : सिजुआ में बैक कर रहे हाइवा की चपेट में आया कोलकर्मी, मौत के बाद रोड जाम
Dhanbad News : कतरास-धनबाद मुख्य मार्ग के सिजुआ 10 नंबर मोड़ के समीप सोमवार को हाइवा की चपेट में आने से बीसीसीएलकर्मी 51 वर्षीय पोखन भुइयां की मौत हो गयी. पोखन लिलटेन अंगारपथरा का रहने वाला था. बीसीसीएल के कतरास क्षेत्र अन्तर्गत वेस्ट मुदीडीह कार्यालय के वर्कशॉप में काम कर वह पैदल घर लौट रहा था, उसी समय हादसा हुआ. हाइवा संख्या जेएच 10 सीवाइ 5281 मोदीडीह कोलियरी के लोडिंग प्वाइंट कोयला लोड करने लेने जा रहा था. उसी क्रम में बैक करने के दौरान पोखन भुइयां चपेट में आ गया. घटना के बाद हाइवा चालक फरार हो गया, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गयी. इधर, सूचना पाकर परिजन, रिश्तेदार और आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे हाइवा मालिक व चालक को तत्काल मौके पर बुलाने की मांग करने लगे. ग्रामीणों ने मुआवजा, आश्रित को नौकरी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने मुख्य मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया, जिससे धनबाद-कतरास मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. आवागमन पूरी तरह ठप हो गया.
पुलिस से झड़प, मुआवजा व नियोजन के आश्वासन पर तीन घंटे बाद उठा शव
सड़क जाम को लेकर ग्रामीणों और पुलिस के बीच हल्की-फुल्की झड़प भी हुई. पुलिस को लोगों ने शव उठाने नहीं दिया. फिर पुलिस ने फरार चालक को हिरासत में लिया. उसके बाद भी जाम नहीं हटाया. लोग हाइवा मालिक से तत्काल पचास लाख मुआवजा, दाह संस्कार के लिए डेढ़ लाख नगद तथा बीसीसीएल में आश्रित को तत्काल नियोजन देने की मांग करने लगे. लगभग तीन घंटे तक चले आंदोलन के बाद मृतक को तत्काल पचास हजार रुपये दाह संस्कार के लिए तथा बीसीसीएल में तत्काल नियोजन देने एंव इंश्योरेंस का पैसा बाद में दिये जाने पर सहमति बनी, उसके बाद जाम हटाया गया. मृतक की चार पुत्रियां एवं दो पुत्र हैं. बताया जा रहा है कि घटना की जांच के लिए आंतरिक कमेटी गठित की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
