Dhanbad News: डांडिया का आयोजन, नगाड़े व ढोल के साथ गीतों पर थिरके लोग

Dhanbad News: कलवार वैश्य जागृति मंच नारी शक्ति की ओर से रविवार को मटकुरिया स्थित एक होटल में डांडिया का आयोजन किया गया.

By MAYANK TIWARI | September 22, 2025 2:14 AM

सर्वप्रथम मां दुर्गा की स्तुति की गयी. इसके बाद मंच के अध्यक्ष महेश चंद्र भगत व संरक्षक कृष्ण मुरारी चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरु किया. महेश भगत ने कहा कि महालया के अवसर पर डांडिया का आयोजन हममें भारतीय संस्कृति और सभ्यता के प्रति समर्पण का भाव जगाता है. संरक्षक व उद्योगपति कृष्ण मुरारी चौधरी ने कहा कि नवरात्रि का पर्व महिलाओं में समाज की बुराइयों, रुढियों को दूर करने का संकल्प करने का संदेश देता है. निदेशक सुशांत कुमार ने कहा कि डांडिया कार्यक्रम सामाजिक परंपरा और धार्मिक आस्था के साथ साथ हमें मानसिक और शारीरिक स्तर पर ऊर्जा देता है. नगाड़े संग ढोल बाजे… ढोलीड़ा ढोल रे बजा… गीत पर महिलाएं खूब झूमीं. मौके पर अधिवक्ता, अंजना जायसवाल, जूली भगत, कंचन शरण, सरिता प्रसाद, निर्मला जायसवाल, आलोका चौधरी, विनीता साहा, अमृता भगत, मनोरमा जायसवाल, नूपुर जायसवाल, नमिता साहा, प्रीति जायसवाल, जयंती जायसवाल, हेमंती जायसवाल, मधु जायसवाल, रंजू देवी, अनुराधा जायसवाल, किरण साहा, शुचि जायसवाल, अरायणा जायसवाल, रश्मि जायसवाल, रेणुका भगत, रीता जायसवाल, इंदु भगत, सुप्रिया जायसवाल, संगीता जायसवाल, प्रिया जायसवाल, रिचा जायसवाल, दीपा जायसवाल, गुंजन भगत, मुस्कान भगत, कंचन भगत, अनीता जायसवाल, हेमंती जायसवाल, किरण जायसवाल, सीमा जायसवाल, अनिशा जायसवाल, प्रो अनुराग जायसवाल, डॉ नारायण भगत, अरुण जायसवाल, पारस जायसवाल, संजय जायसवाल, अमित शरण, मनीष जायसवाल, लव कुमार, शरद शाह, नीलू कुमार, डॉ सदानंद प्रसाद, मनोज जायसवाल, लोहित कुमार, नीरज जायसवाल, राजीव जायसवाल, अमित चौधरी, रोहित पांडेय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है