Dhanbad News : ऑल इंडिया कोटे से एक ने एमबीबीएस में लिया नामांकन

एसएनएमएमसीएच के एमबीबीएस की 100 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, कल से स्टेट कोटे की काउंसेलिंग होगी शुरू

By NARENDRA KUMAR SINGH | August 18, 2025 1:22 AM

एसएनएमएमसीएच में सत्र 2025-2029 में एमबीबीएस की 100 सीटों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वर्तमान में ऑल इंडिया कोटे से नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. पहले राउंड की काउंसेलिंग 22 अगस्त तक चलेगी. अबतक ऑल इंडिया कोटे से एक छात्र ने एमबीबीएस में नामांकन लिया है. एडमिशन सेल के नोडल डॉ गणेश कुमार ने बताया कि राजस्थान के कोटा के छात्र ने ऑल इंडिया कोटे से आयोजित पहले राउंड में नामांकन लिया है. छात्र द्वारा प्रस्तुत किये गये दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है. बताया कि 19 अगस्त से स्टेट कोटे से पहले राउंड की काउंसेलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. 19 से 24 अगस्त तक छात्र एमबीबीएस में नामांकन प्राप्त करने के लिए काउंसेलिंग में शामिल हो सकते हैं. छात्रों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों की जांच के उपरांत उन्हें नामांकन दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है