Dhanbad News : जबलपुर के बैंक में लूट मामले में एमपी पुलिस ने बरवाअड्डा में की छापेमारी

मध्य प्रदेश पुलिस बरवाअड्डा पुलिस के सहयोग से लगातार छापेमारी कर रही है.

By NITYA NAND SAW | August 22, 2025 9:12 PM

संदिग्ध आरोपी फरार, दो एसयूवी जब्त

11 अगस्त को 15 किलो सोना व पांच लाख रुपये की हुई थी लूट

प्रतिनिधि, बरवाअड्डा

मध्यप्रदेश के जबलपुर में स्माल फाइनेंस बैंक की शाखा से पिछले 11 अगस्त को 15 किलो सोना व पांच लाख रुपये लूटपाट के मामले में मध्य प्रदेश पुलिस बरवाअड्डा पुलिस के सहयोग से लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस टीम ने संदिग्ध आरोपी बड़ापिछरी निवासी जय प्रकाश पांडेय व राम प्रकाश पांडेय (दोनों भाई) के घर पर छापेमारी की. मामले के दोनों संदिग्ध आरोपी फरार बताये जाते हैं. पुलिस ने इनका दो एसयूवी (जेएच 10 डीबी 5142 व जेएच 10 बीटी 5142) जब्त कर लिया. पुलिस स्कार्पियो चालक जयनगर निवासी ध्रुव रजवार व बरवाअड्डा निवासी राजेश मंडल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसके अलावा पुलिस ने बरवाअड्डा स्व शिबू मंडल के घर पर भी छापेमारी की. जानकारी के अनुसार पुलिस को जानकारी मिली है कि इस लूटकांड में जब्त किये गये स्कार्पियो का इस्तेमाल हुआ है. पुलिस सीसीटीवी व कॉल डंप के आधार पर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. इसके लिए विभिन्न बिहार, मध्यप्रदेश, झारखंड समेत अन्य राज्यों की कई पुलिस टीम लगी हुई है.

दास गैंग ने दिया घटना को अंजाम :

जानकारी के अनुसार बिहार, झारखंड के दास गैंग ने इस लूटकांड की घटना को अंजाम दिया है. इस गैंग में बिहार, झारखंड के कई शातिर अपराधी शामिल है. गैंग का केंद्र गयाजी बताया जाता है.

बरवाअड्डा में छुपे हुए थे अपराधी :

अपराधियों का दल बरवाअड्डा में स्व शिबू मंडल के मकान में छुपा था. बताया जाता है कि यहां दो महिला समेत तीन अपराधी छुपे हुए थे. सभी नाम बदलकर घर में रह रहे थे. रात में भी दूसरे अपराधी यहां आ कर रुकते थे. सभी दास गैंग से जुडे़ अपराधी बताये जाते हैं. शुक्रवार की शाम को पुलिस ने स्व मंडल के घर अपराधियों को पकडने के लिए दबिश दी. तब तक सभी अपराधी फरार हो चुके थे. घरवालों ने बताया कि भाड़े पर मकान दिया था. मकान में रह रहे लोग अपराधी थे. इसकी जानकारी नहीं थी. गुरुवार को वे मकान में थे. रात में ताला लगाकर वे भाग गये, इसकी जानकारी नहीं है. फिलहाल मध्यप्रदेश पुलिस अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

गैंग ने धनबाद में भी कई घटनाओं को दिया है अंजाम :

इस गैंग ने धनबाद में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया है. मामले की जानकारी मिलने पर अपराधियों को पकड़ने के लिए धनबाद पुलिस भी एमपी गयी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है