Dhanbad News: विकास नगर में विराजेंगी मां, आज से शुरू होगी पूजा
Dhanbad News: इस साल से शारदीय नवरात्र के आयोजन की शुरुआत की जा रही है. इसे लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है. मां की प्रतिमा मंदिर परिसर में ही मूर्तिकार तैयार कर रहे हैं. यहां बंगाली रीति रिवाज से पूजा संपन्न होती है.
विकास नगर शिव मंदिर दुर्गा पूजा समिति द्वारा मंदिर प्रांगण में शारदीय नवरात्र को लेकर तैयारी की जा रही है. सोमवार को विधि विधान से पूजा प्रारंभ की जायेगी. समिति के हेमंत सिन्हा ने बताया कि यहां छह साल से चैत्र नवरात्र पर मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है. इस साल से शारदीय नवरात्र के आयोजन की शुरुआत की जा रही है. इसे लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है. मां की प्रतिमा मंदिर परिसर में ही मूर्तिकार तैयार कर रहे हैं. यहां बंगाली रीति रिवाज से पूजा संपन्न होती है.
पंचमी से ढकिया बजाना करते हैं शुरू
पंचमी तिथि से ढाकिया ढाक बजाना प्रारंभ करते हैं. षष्टी को बेलवरन कर नवपत्रिका प्रवेश कराया जाता है. सप्तमी तिथि को तालाब से कोलाबोऊ को विधि विधान से लाया जाता है. अष्टमी तिथि को पूजा के बाद पुष्पांजलि दी जाती है. नवमी को कुंवारी कन्या का पूजन कर उन्हें उपहार दिया जाता है. विजया दशमी को पूजा अर्चना के बाद सुहागिनें सिंदूर खेला कर मां को खोइछा भरती हैं. उसके बाद विदाई दी जाती है. महिलाएं भी प्रतिमा विसर्जन के लिए जाती है. पूजा को लेकर समिति के संजय श्रीवास्त, मोहन सिंह, जितेंद्र सिन्हा एवं अन्य सदस्य सक्रियता से लगे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
