Dhanbad News : मायुमं ने मनाया राष्ट्रीय अखंडता दिवस
Dhanbad News : मायुमं ने मनाया राष्ट्रीय अखंडता दिवस
Dhanbad News : मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा की ओर से एसडीएम स्कूल भागा में बुधवार को राष्ट्रीय अखंडता दिवस का भव्य आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि झारखंड इंडस्ट्री एंड ट्रेड एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राजीव शर्मा ने कहा कि अखंडता ही राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत है. जब हम एकजुट होते हैं, तो देश मजबूत व श्रेष्ठ बनता है. एक भारत श्रेष्ठ भारत केवल नारा नहीं, बल्कि हर नागरिक का संकल्प है. समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि के स्वागत अभिनंदन से हुआ. मौके पर प्राचार्य अजीत त्रिपाठी, शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने अखंड भारत ज्योति का प्रतीकात्मक संदेश दिया. इसके उपरांत सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अतिथियों ने राष्ट्र की एकता, निष्ठा और अनुशासन बनाये रखने की शपथ ली. कार्यक्रम में डॉ. मनीष शर्मा, पूनम शर्मा, दीपक अग्रवाल, किरण शर्मा, मयंक केजरीवाल, हितेन शर्मा, जॉनी शर्मा, विकास खेमका, अभिषेक अग्रवाल, विवेक पाल, अमर अत्री आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
