Dhanbad News : हाइवा लूटकांड के मुख्य आरोपी गिरफ्तार
Dhanbad News : हाइवा लूटकांड के मुख्य आरोपी गिरफ्तार
Dhanbad News : लोयाबाद पुलिस ने कुछ दिनों पूर्व हुए हाइवा लूटकांड के मुख्य सरगना हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे रविवार को उसके सेन्द्रा स्थित घर में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. सोमवार को उसे जेल भेजा जायेगा. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी पिकु प्रसाद, एएसआइ मिनहाज खान शामिल थे. थाना प्रभारी पिकू प्रसाद ने बताया कि हैप्पी हाइवा लूटकांड का मुख्य सरगना है. उसने ही हाइवा की रेकी की थी और अपराधियों को हाइवा लूटने के लिए बुलाया था. पुलिस पहले ही इस घटना में शामिल दो अपराधियों को जेल भेज चुकी है. 24 नवंबर की रात अपराधियों ने लोयाबाद थाना क्षेत्र के एकड़ा चालीस धौड़ा में खड़े हाइवा संख्या जेएच 10 एपी 1438 के चालक के साथ मारपीट कर लूट लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
