Dhanbad News : फुलारीटांड़ में हैवी ब्लास्टिंग से मोहली टोला में अफरा-तफरी, कई घर क्षतिग्रस्त
Dhanbad News : फुलारीटांड़ में हैवी ब्लास्टिंग से मोहली टोला में अफरा-तफरी, कई घर क्षतिग्रस्त
Dhanbad News : बरोरा प्रक्षेत्र अंतर्गत फुलारीटांड़ में संजय उद्योग आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा रविवार दोपहर की गयी हैवी ब्लास्टिंग से मोहली टोला में अफरा-तफरी मच गयी. ब्लास्टिंग के दौरान उड़कर आये बड़े-बड़े पत्थरों से आधा दर्जन से अधिक खपरैल व एसबेस्टस शीट वाले घर क्षतिग्रस्त हो गये. कई लोग बाल-बाल बच गये. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग कंपनी का काम रोक दिया. बताया जाता है कि रविवार करीब दोपहर दो बजे हुए विस्फोट के बाद लगभग 30 फीट दूर स्थित मोहली टोला के बीरू मोहली, शंकर मोहली, धनराशु मोहली, प्रदीप मोहली, किशन कुमार और सुनील मोहली के घरों को नुकसान पहुंचा है. जानकारी मिलते ही मधुबन पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए पीड़ितों से पूछताछ की. प्रभावित ग्रामीणों ने स्थानीय थाना व बरोरा क्षेत्रीय प्रबंधन को शिकायत दी है. फुलारीटांड़ मुखिया प्रतिनिधि दिलीप विश्वकर्मा ने कहा कि कंपनी सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर ब्लास्टिंग करा रही है. प्रभावित परिवारों का पुनर्वास अब तक नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
