Dhanbad News : फ्लाईओवर के डिवाइडर में टकराकर दो बाइक सवार गंभीर

Dhanbad News : फ्लाईओवर के डिवाइडर में टकराकर दो बाइक सवार गंभीर

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 7, 2025 8:38 PM

Dhanbad News : धनबाद-बोकारो फोरलेन पर मछियारा फ्लाई ओवर में सड़क के बीच डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस के सहयोग से स्थानीय लोगों ने दोनों को उठाकर इलाज के लिए बीजीएच बोकारो भेज दिया. दोनों युवक तेलमोच्चो पंचायत के लाहरबेड़ा के रहने वाले हैं, जिसमें छोटेलाल रविदास का 19 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार रविदास एवं श्यामलाल रविदास का 21 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार रविदास शामिल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक से दोनों युवक महुदा से अपने घर तेलमच्चो लाहरबेड़ा जा रहे थे. मछियारा ओवरब्रिज के समीप तेज रफ्तार में घूमने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकरायी और बाइक सहित उछलकर दोनों सड़क के बीच डिवाइडर पर गिर गये. महुदा पुलिस ने मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है