Dhanbad News : आवासों से बेदखल करने के नोटिस के खिलाफ गैरभाजपा दलों की डोमगढ़ में सभा
Dhanbad News : आवासों से बेदखल करने के नोटिस के खिलाफ गैरभाजपा दलों की डोमगढ़ में सभा
Dhanbad News : सिंदरी के आवासों से बेदखल कर लोगों को उजाड़े जाने के नोटिस के खिलाफ रविवार को डोमगढ में संयुक्त मोर्चा ने जनसभा की. अध्यक्षता माले नेता सुरेश प्रसाद और संचालन राजीव मुखर्जी ने किया. इस दौरान विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि 70 वर्षों से यहां रह रहे परिवारों को उजाड़ने की किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देंगे. एफसीआइ प्रबंधन अपने आवासों की निर्माण लागत को पाई-पाई वसूल चुका है. एफसीआइ प्रबंधन अपने कारखानों को नहीं चला पाया. कारखाना बंदी के बाद अब जमीन बेचने का कारोबार शुरू किया है. एकमुश्त जमीन बेचने के लिए शहर को उजाड़ा जा रहा है, जबकि एम्स और हॉस्पिटल खोलने के लिए जमीन नहीं है. एफसीआइ प्रबंधन जन विरोधी नीतियों पर चल रहा है. यहां हर्ल प्रोजेक्ट का निर्माण तो हुआ, लेकिन स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिला. कहा कि इसके खिलाफ सिंदरी के लोग एकजुट हैं और हम अपने अस्तित्व बचाने की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ेंगे. सबसे पहले एफसीआइ अधिकारियों के घरों की बिजली-पानी बंद कर देंगे.
डोमगढ़ नहीं पूरी सिंदरी के लिए संघर्ष में कूदना होगा : अनुपमा सिंह
कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह ने कहा कि देश में जब अकाल पड़ा था, तो पंडित नेहरू ने देश को अकाल से बचाने के लिए यहां खाद कारखाना की स्थापना की थी और लोगों को बसाया था, लेकिन आज सरकार यहां के लोगों को उजाड़ रही है. कहा कि आज डोमगढ बचाने के लिए हमलोग एकजुट हुए हैं. लेकिन सरकार की मंशा ऐसी है कि पूरी सिंदरी को बचाने के लिए संघर्ष में कूदना होगा.इन्होंने भी किया संबोधित
माले नेता विमल रवानी, संग्राम समिति के कौशल सिंह, कांग्रेस के अजय कुमार, पूर्णेंदु सिंह, प्रशांत दुबे, सुखदेव हांसदा, सत्यदेव सिंह, संतोष चौधरी, राजद के सुरेश राउत, ऋषि यादव, संजीव यादव, जेएमएम के परशुराम सिंह, रोहित मंडल, सीपीएम के सूर्य कुमार सिंह, रामाश्रय सिंह, राजू पांडेय, छोटे ठाकुर, सोनू कुमार, मंजू देवी, मुन्नी देवी, मुन्ना दुबे, रूपेश कुमार, संजय तिवारी आदि .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
