Dhanbad News : लोयाबाद में कई युवा कांग्रेस में शामिल
Dhanbad News : लोयाबाद में कई युवा कांग्रेस में शामिल
Dhanbad News : लोयाबाद पांच नंबर में रविवार को कांग्रेस द्वारा एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह के माध्यम से दर्जनों युवाओं ने कांग्रेस का दामन थामा. पार्टी में शामिल हुए युवाओं को राम-रहीम ने माला पहनाकर स्वागत किया. नेताद्वय ने कहा कि ये लोग कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो के प्रति आस्था जतायी है. इन लोगों की हर तरह के दुख दर्द में वे लोग शामिल रहेंगे, उनका भरोसा नहीं टूटने दिया जाएगा. शामिल होने वालों में जीवा मल्लाह, विशाल मल्लाह, हितेंद्र कुमार, चिरंजन कुमार, सोनू कुमार, चिंटू गुप्ता, मदन मल्लाह, भक्ति गोप, शुभम गोप, उमेश पासवान, रामकृष्ण यादव, सुरेश यादव, पप्पू यादव, पिंटू यादव, सुभाष कुमार आदि शामिल हैं. शामिल होने वाले भाजपा आजसू समर्थक बताए जा रहे हैं. मौके पर पप्पू पासवान, पिंटू तुरी, रामेश्वर तुरी, डब्लू पासवान, रवि चौहान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
