Matkuria Firing Case: मटकुरिया गोलीकांड में फैसला टला, अब 6 दिसंबर को आयेगा फैसला
Matkuria Firing Case: धनबाद के मटकुरिया में 14 साल पहले हुए गोलीकांड का फैसला टल गया है. 6 नवंबर को सुनवाई के बाद कोर्ट ने तय किया था कि 20 नवंबर को फैसला सुनाया जायेगा. फैसले के दिन अपर लोक अभियोजक ने टाइम पिटीशन दाखिल कर समय की मांग की. इसकी वजह से आज फैसला नहीं सुनाया जा सका.
Matkuria Firing Case: धनबाद के चर्चित मटकुरिया गोलीकांड में फैसला टल गया है. 14 वर्षों तक चली लंबी कानूनी सुनवाई के बाद अदालत ने कहा था कि वह 20 नवंबर को अपना फैसला सुनायेगी. 6 नवंबर को धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद फैसले की तारीख निर्धारित की थी. अब इस मामले में 6 दिसंबर को फैसला सुनाया जायेगा.
27 अप्रैल 2011 को हुई थी मटकुरिया में फायरिंग
फैसले के दिन जब कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई, तो अपर लोक अभियोजक ने टाइम पिटीशन दाखिल कर समय की मांग की. कोर्ट ने उनकी याचिका को स्वीकार कर लिया. इससे पहले अदालत ने मामले के सभी आरोपियों को सशरीर अदालत में उपस्थित रहने का आदेश दिया था. मटकुरिया गोली कांड 27 अप्रैल 2011 को हुई थी.
इसे भी पढ़ें
झारखंड का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेंटीग्रेड हुआ, जानें, किस जिले में है सबसे ज्यादा ठंड
Dhanbad news: 35 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले विद्यार्थियों को करायें रिमेडियल क्लास
Jamshedpur News : उलीडीह : थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर बंद घर से 20 लाख के गहने की चोरी
पारा फिर गिरेगा तेजी से! झारखंड में चार दिन बाद लौटेगी ‘हाड़ कंपाने वाली’ ठंड
